गुजरात के सोमनाथ तट पर रेत चित्रों की प्रदर्शनी इन दिनों कला प्रेमियों को रोमांचित कर रही है. सैंड आर्ट की ऐसी अद्भुत कलाकृतियों को देख लोग अचंभित हो रहे हैं. इस प्रदर्शनी का लुत्फ सिर्फ गुजरात के रहने वाले लोग ही नहीं उठा रहे, वो लोग भी उठा रहे हैं जो यहां सौराष्ट्र तमिल संगमम में शामिल होने आए हैं. कहीं पर नटराज का अद्भुत शिल्प कलाप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. तो कहीं पर सौराष्ट्र तमिल संगम. दो राज्यों की संस्कृतियों के जुड़ाव को प्रदर्शित कर रहा है. 10 दिवसीय सौराष्ट्र तमिल संगम में 3000 से अधिक सौराष्ट्रियन तमिल एक विशेष ट्रेन से सोमनाथ आए.कल यानी बुधवार को इसका समापन हो गया. लेकिन इस कार्यक्रम के इतर सैंड आर्ट की ये प्रदर्शनी कला के कद्रदानों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ती रही.
The exhibition of sand paintings on the Somnath coast of Gujarat is thrilling art lovers these days. People are getting surprised to see such wonderful artifacts of sand art. Not only the residents of Gujarat are enjoying this exhibition, but also those who have come here to attend the Saurashtra Tamil Sangamam.