scorecardresearch

Sangken Festival: अरुणाचल प्रदेश में बौद्ध धर्म से जुड़े लोगों ने मनाया सांगकेन त्योहार का जश्न, जानिए क्या है ये उत्सव और क्यों मनाया जाता है

अरूणाचल प्रदेश में बौद्ध धर्म से जुड़े लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. वहां बौद्ध धर्म से जुड़े लोगों ने एक दूसरे पर पानी फेंक कर नए साल का स्वागत किया. इतना ही नहीं अरुणाचल प्रदेश के गोल्डन पैगोडा में आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए, जिसके साथ सांगकेन त्योहार का आगाज हुआ. सांगकेन का महत्व अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं से परे तक फैला हुआ है, गोल्डन पैगोडा समेत तेंगापानी, नामसाई, चोंगखम, एम्पोंग और फेनेंग जैसे पवित्र स्थानों पर उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है.

The importance of Sangken extends beyond the borders of Arunachal Pradesh, with the festival being celebrated with great pomp and show at holy places such as Tengpani, Namsai, Chongkham, Ampong and Pheneng, including the Golden Pagoda.