scorecardresearch

बच्चों को क्रिकेट का गुर सिखाने वाले सरपंच क्यों नहीं मनाते बेटी का जन्मदिन, देखें

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के रहने वाले लोकेंद्र साहू बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहते थे. उन्होनें इसके लिए मुंबई जाकर ट्रेनिंग भी ली लेकिन पारिवारिक समस्याओं की वजह सफल हो न सके. उनका अपना सपना पूरा नहीं हुआ तो क्या, वो अब अपने गांव के गरीब और प्रतिभावान बच्चों को मुफ्त में क्रिकेट की बारीकियां सीखा रहे हैं. वो सचिन के इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने अपने बेटी के जन्मदिवस के अवसर पर अपने गांव में सचिन तेंदुलकर की मूर्ति भी बनवाई है. इनकी पूरी कहानी जानने के लिए देखें ये वीडियो

Lokendra Sahu, a resident of Balod district of Chhattisgarh, wanted to become a cricketer since childhood and wanted to be a part of the Indian cricket team. He also took training for this by going to Mumbai but due to family problems could not be successful. Since his own dream is not fulfilled, he is now teaching the nuances of cricket to the poor and talented children of his village for free. watch this video to know his full story.