पिछले दो सालों से पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. भारत समेत पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित करने वाला कोरोना वायरस लोगों के लिए केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक परेशानियों का सबब भी बन गया है. बीते दो सालों में लोगों ने काफी कुछ देखा है, जिसका सीधा असर अब उनकी मेंटल हेल्थ पर भी दिख रहा है और लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. लोगों को डिप्रेशन से बचाने के लिए महाराष्ट्र के एक शख्स ने एक अनोखी यात्रा निकाली है.
For the last two years, the whole world is in the grip of corona virus. Corona virus, which has badly affected the whole world including India, has become a cause of not only physical but also mental problems for the people. In the last two years, people have seen a lot, whose direct effect is now visible on their mental health and people are becoming victims of depression. To save people from depression, a person from Maharashtra has taken out a unique journey.