scorecardresearch

पेगासस विवाद: सुप्रीम कोर्ट का फैसला- SC के रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी जांच

पेगासस विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन होगा.सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में किया जाएगा कमेटी का गठन.सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया था, जिसके जवाब में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मजबूती से बने रहने की बात कही थी.मामले की तकनीकी जांच के लिए आईटी विशेषज्ञों की कमेटी बनाई जाएगी.सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि निजता का अधिकार और नागरिक स्वतंत्रता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.कोर्ट ने कहा पहली नजर में इसमें केस बनता है.पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए नेताओं पत्रकारों और उच्च संस्थाओं की जासूसी के सरकार पर आरोप लग चुके हैं. इससे पहले 13 सितंबर को इस मसले पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. पेगासस इजराइल का एक खास सॉफ्टवेयर है, जिसे कई देश लोगों की जासूसी के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं.

On the Pegasus dispute, the Supreme Court today ordered that an expert committee would be formed to investigate. The committee would be headed by a retired Supreme Court judge. Pegasus is a special software from Israel, which many countries have been using to spy on people. Watch the video to know more.