देश के कई हिस्से बादलों की मनमानी झेल रहे हैं. कहीं नदियां उफान पर हैं, तो कहीं बादलों से बरसा पानी लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है. गुजरात में भी सैलाब मुसीबत का सबब बनकर आया है. इस बीच गुजरात के नवसारी और डांग जिले में भारी बारिश की चेतवानी के बीच डांग जिले की अंबिका नदी पर वॉटर फॉल का वीडियो सामने आया है. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच गिरा वॉटरफॉल का अद्भुत नजारा देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग जाती है. वाटरफॉल के इस दिलकश वीडियो को नवसारी के एक पर्यटक ने अपने ड्रोन कैमरे से कैद किया है.
In many cities of Gujarat, an alert has been issued regarding flood rains. Meanwhile, amid warnings of heavy rains in Navsari and Dang districts of Gujarat, a video of water fall has surfaced on the Ambika river in Dang district.