दुनिया को जिस बात का डर था वही हुआ. लंबे तनाव के बाद रुस और यूक्रेन के बीच हालात आज जंग तक पहुंच गए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान का ऐलान कर दिया. जिसके बाद रूस-यूक्रेन सीमा पर हालात काफी तेजी से बदलें हैं. इस बीच पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर कब्जे का कोई इरादा नहीं है. इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की कई आवाजें सुनी जा रही हैं. रूस-यूक्रेन संकट पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में क्या कुछ कहा, देखें.
After Russian President Vladimir Putin's announcement of military operation in Ukraine, situations have dramatically changed in between the two countries. See what India said on Russia-Ukraine crisis.