सीलमपुर में एक नाबालिग लड़की की हत्या के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण रहा. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और घटना का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने पिछले 10 सालों में हुई छह हत्याओं का जिक्र करते हुए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. पुलिस ने आरोपियों की पहचान होने और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम के नारे लगाए गए.