scorecardresearch

Bhopal के राम मंदिर पर बनाया गया सेल्फी पॉइंट, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भोपाल में एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया, जहां राम मंदिर के मॉडल के साथ लोग सेल्फ़ी लेते नज़र आए. इसे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तैयार करवाया है. ऐसे में वहां बड़ी संख्या में राम भक्त मंदिर के साथ सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं. विधायक के मुताबिक जब राम मंदिर के लिए कारसेवा हुई थी, तो वो एक रामभक्त के रूप में कारसेवा में शामिल हुए थे.

Ram Mandir selfie point was made in Bhopal, where people were seen taking selfies with the model of Ram Temple. It has been prepared by BJP MLA Rameshwar Sharma.