शंभू और खनौरी बॉर्डर पर लगभग 13 महीनों से लगी बैरिकेडिंग हटा दी गई है. इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है. बैरिकेडिंग के कारण लोग कैदी जैसा महसूस कर रहे थे और आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. विशेष रूप से दोनों राज्यों के कारोबारियों पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ा था. अब बैरिकेड हटने से स्थानीय उद्योगों और कंपनियों को भी फायदा होगा, जो पहले लंबे मार्ग से आना-जाना करने को मजबूर थे.