हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है... इस टैक्सी सेवा में महिलाओं को न सिर्फ आम टैक्सी से कम दरों में यात्रा करने का मौका मिलेगा... बल्कि इस टैक्सी की संचालन से लेकर ड्राइविंग तक सभी महिलाएं ही करेंगी... ऐसे में महिलाओं के लिए यह टैक्सी किफायती होने के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा... शिमला की कामकाजी और जरूरतमंद महिलाओं के लिए "द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स" ने डेडिकेटेड टैक्सी सेवा की शुरुआत की है.