scorecardresearch

Kunal Kamra Controversy: स्टूडियो में तोड़फोड़ पर मुंबई पुलिस ने क्या एक्शन लिया? जानिए

कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर किये गये तंज से भड़के शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कल रात उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की जिस स्टूडियो में वो विवादित वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. लिहाजा मुंबई पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए शिवसेना के 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. सवाल है कि स्टूडियो में तोड़फोड़ पर मुंबई पुलिस ने क्या एक्शन लिया? पुलिस ने आज आरोपी शिवसैनिकों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई. इधर पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.