scorecardresearch

Hemkund Sahib: बर्फ की आगोश में ढका श्री हेमकुंड साहेब, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की यात्रा

दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचने को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ने लगा है. रोजाना करीब 5000 तीर्थयात्री यहां पहुंच रहे हैं. जब हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे, तो यहां डेढ़ से 2 हजार तीर्थयात्री पहुंच रहे थे. हालांकि इसबार अभी भी पूरा इलाका बर्फ की आगोश में है और यहां पहुंचना आसान नहीं है. अभी तक हेमकुंड पहुंचनेवालों की संख्या 61 हजार को पार कर गई है, जो पिछले वर्षों से ज्यादा है. जबकि इस बार की यात्रा कठिन मानी जा रही है. लेकिन कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.

The enthusiasm of the devotees has started increasing to reach the world's highest Gurudwara Sri Hemkund Sahib. About 5000 pilgrims are reaching here daily. When the doors of Hemkund Sahib were opened, one and a half to two thousand pilgrims were reaching here. However, this time the whole area is still covered in snow and it is not easy to reach here. So far the number of people reaching Hemkund has crossed 61 thousand, which is more than the previous years. Whereas this time the journey is considered difficult. But despite the bitter cold, the number of people is increasing.