scorecardresearch

आपदा को अवसर में कैसे बदलना है श्वेता जोशी से सीखिए

आज आपकी मुलाकात एक ऐसी महिला से करा रहे हैं जिन्होंने आपदा में ना केनल अवसर तलाशा, बल्कि उस अवसर को मुनाफे के बिजनेस में बदल डाला. लॉकडाउन के दौरान जब लोग बर्थ-डे और एनिवर्सरी तक पर केक के लिए तरस गए थे तब श्वेता ने केक बनाना शुरू किया और अब श्वेता केक सप्लाई कर रही हैं. गृहणी श्वेता अब क्वारंटाइन बेकर्स चला रही हैं. श्वेता पहले आर्ट एंड क्राफ्ट का काम करती थीं, स्कूलों के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट था. लेकिन लॉकडाउन में स्कूल बंद हो गए. उसके बाद श्वेता ने पहले केक बनाना सीखा और फिर बेचना. देखें आपदा को अवसर में बदलने वाली ये कहानी.

While we were all locked inside our houses during the COVID-induced lockdown, Noida-based Shweta Joshi turned this crisis into an opportunity and started a cake business. Watch this video to know more about this story.