scorecardresearch

Sikkim Landslide Rescue: सिक्किम में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 1200 से ज्यादा सैलानियों को ऐसे बचाया गया

उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से फंसे 1200 से ज्यादा पर्यटकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. पिछले करीब एक हफ्ते से भारी बारिश, जगह-जगह लैंडस्लाइड और सड़कें टूटने से करीब 1200 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए थे. जिन्हें निकालने के लिए सेना, BRO और सिक्किम सरकार की एजेंसियों ने पूरी ताकत झोंक दी.

More than 1200 tourists stranded due to heavy rains and landslides in North Sikkim have been rescued. Due to torrential rains and landslides in North Sikkim on the night of 12th June, North Sikkim got cut off from other parts of the state due to which more than 1200 tourists who had gone to visit North Sikkim got stuck.