scorecardresearch

Sikkim Rangpo Railway Station: रणनीतिक रूप से अहम है सिक्किम रेंगपो रेलवे स्टेशन , चीन सीमा तक आसान हो जाएगी भारत की पहुंच

प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया. जिससे चीन का टेंशन में आना तय है. दरअसल रेंगपो रेलवे स्टेशन रणनीतिक रूप से काफी अहम है. इसके तैयार होने से गंगटोक से नाथूला सीमा तक जाने वाली सिक्किम चीन सीमा तक एक मजबूत नेटवर्क बन जाएगा. इससे ना सिर्फ बेहद कम समय में सीमा तक सैनिक बल्कि सैन्य साजो सामान आसानी से पहुंचाए जा सकेंगे.

This is the Rengpo railway station of Sikkim which is very important from security and strategic point of view. With its completion, India will have direct and fast access to the Sikkim-China border from Gangtok to Nathu La border.