scorecardresearch

Palak Muchhal: सिंगर पलक मुच्छल ने दी 3000 मासूमों को नई जिंदगी, दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों की कराई सर्जरी

गायिका पलक मुच्छल दिल की बीमारियों से जूझ रहे ऐसे बच्चों की सर्जरी के लिए फंडिंग इकट्ठा करती हैं जिनके माता-पिता इलाज का खर्च नहीं उठा सकता हैं. हाल ही में, उन्होंने इंदौर के एक आठ वर्षीय लड़के की सर्जरी करवाई. पलक अपने फंड रेजर के जरिए हार्ट की बीमारी से जूझ रहे 3000 बच्चों का इलाज करवा चुकी हैं.

Singer Palak Muchhal collects funds for the surgery of children suffering from heart diseases whose parents cannot afford the treatment. Recently, she got the surgery done for an eight-year-old boy from Indore. Along with this, she has successfully got the surgery done for 3000 children so far.