एक पुलिस ऑफिसर की छोटी सी कोशिश कैसे शहर के युवाओं को बड़ी उम्मीद दे सकती है इसकी बानगी हैं मध्य प्रदेश के सिंगरौली के SP मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी. जिन्होंने आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों की मदद के मकसद से पुलिस लर्निंग सेंटर खोला है: इसमें छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के लिए फ्री में कोचिंग क्लासेस दी जाती है. अच्छी बात ये है कि सिंगरौली के SP मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी ने जब ये लर्निंग सेंटर खोला तो उनके जैसे कई लोग छात्रों को फ्री में क्लासेस देने के लिए उनके साथ आए.
How a small effort of a police officer can give great hope to the youth of the city is the hallmark of SP Mohammad Yusuf Qureshi of Singrauli, Madhya Pradesh. Who has opened Police Learning Center for the purpose of helping the economically weak students