scorecardresearch

Smart Electric Pole: अरुणाचल प्रदेश के नामसाई शहर में लगाए गए स्मार्ट इलेक्ट्रिक पोल, कई खूबियों से है लैस

अरुणाचल प्रदेश के नामसाई शहर में लगाए गए स्मार्ट इलेक्ट्रिक पोल ना सिर्फ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बल्कि आधुनिक शहरी बुनियादी ढांचे का बेहतरीन उदाहरण है. इस इलेक्ट्रिक पोल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक अकेले पोल के जरिए आप कई सारी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी रिचार्ज करा सकते हैं, तो मौसम के बारे में जानकारी भी पा सकते हैं. यहां तक कि इसमें लगा 360 डिग्री घूमने वाला सीसीटीवी कैमरा आपकी सुरक्षा के लिए भी तैनात है.

Special types of smart electric poles have been installed in Arunachal Pradesh. These poles are equipped with many features. EV charger, CCTV, emergency button have been installed in these. The cameras installed in these can rotate up to 360 degrees.