scorecardresearch

Snowfall: औली में हुई बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले, होम स्टे व होटल कारोबारियों में छाई खुशी

उत्तराखंड के औली में इन दिनों ना सिर्फ पर्यटकों की बहार है बल्कि सफेद चमचमाती बर्फ से भी गुलज़ार है. पर्यटकों के लिए औली इस वक्त जन्नत बना हुआ है. सैलानी बड़ी तादाद में औली पहुंच रहे हैं और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

These days, Auli in Uttarakhand is not only full of tourists but is also buzzing with sparkling white snow. Auli has now become a paradise for tourists. Tourists are reaching Auli in large numbers and enjoying the beautiful valleys.