Snowfall in Himachal Pradesh: सर्दियों में आमतौर पर पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछी रहती है, लेकिन इस बार सितंबर में ही पहाड़ों की चोटियों पर ये बर्फीली चांदी बिखरी देखी जा सकती है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और मनाली की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है. मैदानों में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश और अब सितंबर पर ही पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से लगभग पूरे उत्तर भारत में ना सिर्फ पारा लुढ़क गया है बल्कि ठंडक भी बढ़ गई है.