scorecardresearch

Snowfall in Kashmir: जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग और गांदरबल में जबरदस्त बर्फबारी, देखिए मनमोहक नजारा

जम्मू कश्मीर में कुदरत मेहरबान है...और सफेद चादर की आगोश में घाटी को समाए हुए है. ये तस्वीरें बता रही हैं कि जब कुदरत मेहरबान होती है तो ऐसा सुंदर नजारा दिखता है. रात के अंधेरे में आसमान से गिरती बर्फ इस नजारे को और भी मनमोहक बना देती है. उसी बर्फ पर जब सफेद रोशनी पड़ती है, तो जमीन पर गिरी बर्फ चांदी सी चमक उठती है. ये मौसम वहां पहुंचे सैलानियों को काफी पसंद आ रहा है.