scorecardresearch

बर्फबारी से गुलजार हुई घाटी, कश्मीर में आया कांगड़ी का मौसम

कश्मीर धरती की जन्नत है लेकिन सर्दियों में यही जन्नत बर्फ के सफेद फाहों से ढक जाती है. जिसके बाद कश्मीर, कश्मीर नहीं बल्कि बादलों में बसी नगरी सा लगने लगता है. सर्दी के इसी बर्फीले त्योहार में सदियों पुरानी कांगड़ी और फिरन की वो परंपरा, वो रिवाज, देखने को मिलती है जो न केवल कश्मीर को एक गर्म सूत्र में बांधती है, बल्कि मुगलिया रवायतों की कहानी भी सुनाती है.

Kashmir is the paradise of the earth, but in winter this paradise is covered with white patches of snow. After which Kashmir, not Kashmir, but seems like a city settled in clouds. In this snowy festival of winter, the age-old tradition of Kangri and Phiran, that custom, is seen which not only binds Kashmir in a warm thread, but also narrates the story of Mughalian traditions.