scorecardresearch

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही बर्फबारी, चारों तरफ नजर आ रहा सफेदी!

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिन पहाड़ों पर गर्मियों के मौसम में हरियाली नजर आती है. उन पहाडों पर अब सफेद बर्फ चमक रही है. चमोली में सफेदी के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा. बर्फ छूने में मुलायम...लेकिन सर्द ऐसी कि ज्यादा देर हाथों में पकड़ी जाए. बदरीनाथ धाम में भी बर्फ भगवान विष्णु को नमस्कार कह रही है. धाम के चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है..गंगोत्री धाम में भी मंदिर के कपाट भले ही बंद हों लेकिन सीढियों से चढ़ती बर्फ अंदर दाखिल होने को बेताब है. मंदिर के अलावा बाकी सारे निर्माण बर्फ से पूरी तरह ढक चुके हैं.

It is snowing heavily in the hilly areas of Uttarakhand. The mountains on which greenery is seen in the summer season. Now white snow is shining on those mountains.