scorecardresearch

London To Mumbai: मां से मिलने के लिए की 16 देशों की यात्रा, लंदन से कार लेकर मुंबई पहुंचा बेटा, देखिए

हम आपको एक ऐसी यात्रा के बारे में बताते हैं जो एक बेटे ने अपनी मां से मिलने के लिए तय की. लंदन में रहने वाले विराजित मुंगले अपनी मां से मिलने लंदन से मुंबई अपनी कार से आए. ये सफर मुंगले ने 59 दिनों में तय किया. इस दौरान उन्होने कार से 18 हजार 300 किलोमीटर का सफर तय किया. इस यात्रा में विराजित मुंगरे की कार 16 देशों से होकर भारत पहुंची. जैसे ही मुंगले लंदन से मुंबई अपनी मां से मिले. मां ने उन्हें उनके इस जुनून के लिए डांट भी लगाई और मां से मिलकर विराजित मुंगले बेहद खुश हैं. हालांकि मां से पड़ी डांट का असर ये हुआ है कि वो अब कार से लंदन नहीं जाएंगे बल्कि अपनी SUV गाड़ी को लंदन शिप के जरिए भिजवाएंगे.

In This Video, Virajit Mungale travelled from London to Mumbai by car to meet his mother. Virajit Mungle, who lives in London, completed this journey in 59 days to meet his mother. During this time, he travelled 18 thousand 300 kilometres by car.