श्रीनगर का इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ खुल गया है. इस बार 74 किस्मों के करीब 17 लाख ट्यूलिप खिले हैं. गार्डन खुलने के मात्र आठ दिनों में 2 लाख से अधिक सैलानी पहुंचे हैं. 23 मार्च से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 20 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान 5 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है. डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित यह गार्डन देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.