scorecardresearch

Sringeri Balaji Temple: लंबे इंतजार के बाद त्रिपुरा में श्रृंगेरी बालाजी मंदिर का हुआ शुभारंभ, सीएम माणिक साहा ने किया उद्घाटन

सोमवार को त्रिपुरा में श्रृंगेरी बालाजी मंदिर का भव्य उद्घाटन हुआ. इस मौके पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा और नागालैंड के राज्यपाल एलए गणेशन शामिल हुए. इनके अलावा बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी पहुंचे. त्रिपुरा के पचरदाहर गांव में बने इस मंदिर में श्रृंगेरी शारदा विद्यामंदिर नाम से एक स्कूल भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि ये मंदिर राज्य के धार्मिक पर्यटन में एक नया आकर्षण है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये मंदिर लोगों के बीच आध्यात्मिक विचारों और सनातन संस्कृति को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

After a long wait, Sringeri Balaji Temple was inaugurated in Pachardahar in Unkoti district of Tripura on Monday. This temple has been built by Sringeri Sharda Peeth. Inspired by the tradition of Jagat Guru Adi Shankaracharya, a school named Sringeri Sharda Vidyamandir has also been built in this temple complex.