scorecardresearch

आर्थिक मोर्चे पर गुड न्यूज! ये आंकड़े दे रहे देश की आर्थिक सेहत में सुधार के संकेत, देखें

वैक्सीनेशन की बुलेट स्पीड और कोरोना पर लगाम इन दो फैक्टर्स ने देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार दे दी है. कोरोना काल की मंदी को पीछे छोड़ते हुए दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी 8.4 फीसदी जा पहुंची है. अर्थव्यवस्था की ये उछाल RBI की उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा है. देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की एक नहीं कई वजहें हैं. इस तिमाही में माइनिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, ट्रेड, होटल और ट्रांसपोर्ट सेक्टर्स में भी काफी सुधार हुआ. देखें पूरी खबर.

The data released by the National Statistical Office suggests that the Indian economy is recovering. The data shows that India’s gross domestic product (GDP) grew 8.4% in the second quarter of this fiscal year. Watch this video to know more.