चलती कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक अलार्म बजने लगता है, जो यात्री को अलर्ट करता है कि रोड सेफ्टी के लिए वो सीट बेल्ट लगा ले. लेकिन कुछ लोग सीट बेल्ट लगाने के बजाय इस अलार्म को रोकने वाले स्टॉपर क्लिप लगा देते हैं. अब इस मामले की जानकारी होने पर सरकार ने एक्शन लिया है. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, स्नैपडील, शॉपक्लूज और मीशो जैसे दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ आदेश जारी किया है. इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन कर कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप बेचे जा रहे थे. इन क्लिप को लगाने से कार में उस वक्त अलार्म नहीं बजता जब गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हो. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने ऐसे क्लिप बेचे जाने को गलत माना और लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया. इसके बाद ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म से इन कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप को लिस्टिंग से हटा दिया है. एमेजॉन ने अपने प्लेटफॉर्म से लगभग 8,095 ऐसे सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप हटा दिए हैं, वहीं फ्लिपकार्ट ने लगभग 5,000 और मीशो ने करीब 21 ऐसे क्लिप को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है.
If the seat belt is not worn in a moving car, an alarm sounds, which alerts the passenger to wear the seat belt for road safety. But some people put stopper clips instead of seat belts to stop this alarm. Now after knowing about this matter, the government has taken action. The Central Consumer Protection Authority has issued an order against leading e-commerce platforms like Flipkart, Amazon, Snapdeal, Shopclues and Meesho. Car seat belt alarm stopper clips were being sold on these e-commerce platforms in violation of the Consumer Protection Act. By applying these clips, the alarm does not ring in the car when the person sitting in the car is not wearing the seat belt. The Central Consumer Protection Authority considered the sale of such clips wrong and termed it as playing with the safety of the people. After this, e-commerce companies have removed these car seat belt alarm stopper clips from their platforms. Amazon has removed around 8,095 such seat belt alarm stopper clips from its platform, while Flipkart has removed around 5,000 and Meesho has removed around 21 such clips from its platform.