scorecardresearch

किस देश ने कितनी बार जीता Miss Universe का खिताब, देखें भारत इस लिस्ट में कहां पर है

मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता वो मंच है जहां खूबसूरती को संपूर्ण रूप से परखा जाता है. चंडीगढ़ की 21 साल की हरनाज संधू ने पराग्वे की नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को हराकर यह खिताब जीता है. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था, तब उनकी उम्र महज 18 साल थी. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अबतक 70 पड़ाव पार कर चुकी है. 1952 में इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी और तब खूबसूरती के तमाम मानकों पर फिनलैंड की 17 साल की अर्मी कुसेला खरी उतरीं थी. देखें मिस यूनिवर्स का सफरनामा.

India's Harnaaz Kaur Sandhu won Miss Universe 2021 title 21 years after Bollywood actor Lara Dutta won the title back in 2000. In this video, we take a look at 70 years of Miss Universe competition.