scorecardresearch

जाड़ा, गर्मी, बरसात और कोरोना जैसी बीमारी भी किसानों को हिला ना सकी, देखें किसान आंदोलन की पूरी कहानी

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन 378 दिन बाद स्थगित हो चुका है. किसान दिल्ली बॉर्डर 11 दिसंबर तक खाली कर देंगे. इसी के साथ ही खत्म हो जाएगा वो किसान आंदोलन, जिसने चार ऋतुएं देख ली, कई पहर देख लिए और कोरोना जैसी बीमारी भी किसानों को हिला ना सकी. बीते एक साल से किसान अपनी मांगों के साथ सरकार के सामने डटे हुए रहे. इस दौरान उन्होंने तेज ठंड, कोहरा, ओस, बारिश, गर्मी सभी से मुकाबला किया. इस रिपोर्ट में देखिए किसान आंदोलन की पूरे एक साल की क्रांति की कहानी.

Farmers who have been protesting for over a year against the three farm laws and other issues decided to end their agitation and will vacate the protest sites soon. In this video, we take a look at the full story of this movement which is probably the longest movement of independent India.