scorecardresearch

दिन में प्रोफेसर तो रात में कुली, गरीब और बेसहारा बच्चों का भविष्य बनाने में जुटा ये शख्स

ओडिशा के गंजाम में रहने वाले प्रोफेसर नागेश पात्रा पेशे से एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं. साथ में एक निशुल्क कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं. प्रोफेसर साहब दिनभर बच्चों का भविष्य संवारने की जद्दोजहद करते हैं, तो दिन ढलते ही लाल यूनिफॉर्म में रेलवे स्टेशन पर लोगों का सामान ढोने पहुंच जाते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि कुली के काम से जो उनकी कमाई होती है, उसे वो अपनी जेब में नहीं रखते, बल्कि उनके निशुल्क कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले दूसरे टीचर्स को सैलरी देते हैं.

Odisha's Nagesh Patra is a professor in a private college. He also runs a free coaching center. At night he performs the duties of a porter at the railway station.