अब बारी 'फूड विद चुनावी मूड' की है. भई जहां हमारा देश तरह-तरह के जायकों से भरा पड़ा है. वहीं कई विचारधाराओं वाला हमारा पॉलिटिकल सिस्टम भी है. दिल्ली चुनाव बेहद नजदीक है, तो ऐसे में खाने के जायके के साथ राजनीति का जायका भी समझ लेते है. आज आपको लिये चलते हैं कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र. यहां 25 साल से भी ज़्यादा पुराना एक फूड सेंटर है जिसका नाम है 'कुमार पाव भाजी कॉर्नर'. लोगों के इस फेवरेट फूड सेंटर पर अपने समर्थकों संग कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे. पाव-भाजी और वड़ा-पाव केे चटकारों के साथ तीखे मुद्दों पर बात हुई. तो वहीं प्रचार अभियान पर निकले बीजेपी उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने भी कृष्णानगर की जनता के मिजाज को बयां किया.