इन दिनों एक सरकारी स्कूल की उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल इसलिए है क्योंकि इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है, इस सवाल के जवाब में लिखा गया है- सीमा हैदर और सीमा की लंबाई 5 फीट 6 इंच लिखी गई है. दावा किया जा रहा है कि यह कॉपी राजस्थान के धौलपुर जिले के एक सरकारी स्कूल की है, लेकिन, स्कूल के के रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया गया कि वायरल उत्तर पुस्तिका उस स्कूल की उत्तर पुस्तिका से मेल नहीं खाती है और जिस विद्यार्थी के नाम से उत्तर पुस्तिका जारी की गई है उस विद्यार्थी की लिखावट भी वायरल उत्तर पुस्तिका से मेल नहीं खा रही है. स्कूल ने इस तरह भ्रामक प्रचार का दावा किया है. असलियत जो भी हो, लेकिन, उत्तर पुस्तिका में लिखे गए जवाब जरूर लोगों को हंसने को मजबूर कर रहे हैं.
These days the answer sheet of a government school is going viral on social media. This answer sheet is going viral because the answer to the question which is the border between India and Pakistan is written in it.