scorecardresearch

Success Story: सफलता की ये कहानी आपको भी सोचने पर कर देगी मजबूर, नौकरी छोड़ शुरू किया STEM टॉयज का स्‍टार्टअप

Success Story: साल 2021 में नीरज और मानसी ने मिलकर STEM टॉयज नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया. नीरज की कंपनी खेल-खेल में बच्चों को मैथ्स, साइंस से रिलेटेड चीजें सिखाने वाले प्रोडक्ट्स बनाती है. आज इस स्टार्टअप से जहां दोनों लाखों की कमाई कर रहे हैं, वहीं कई लोगों को रोजगार भी दे रखा है.