scorecardresearch

World Radio Day: वर्ल्ड रेडियो डे पर सुदर्शन पटनायक ने बनाई अनोखी कलाकृति, देखिए

अब बात वर्ल्ड रेडियो डे की. पूरी दुनिया आज रेडियो की यात्रा को याद कर रही है. दरअसल दुनिया 13 फरवरी को वर्ल्ड रेडियो डे के तौर पर मनाती है. 13 फरवरी को 1946 को अमेरिका में पहला रेडियो ट्रांमिशन संदेश भेजा गया था. मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने सैंड आर्ट के जरिए रेडिया की इस यात्रा को दर्शाया है. ये बताने की कोशिश की है कि भले ही वक्त के साथ संचार माध्यमों का विस्तार होता चल गया लेकिन रेडियो का वजूद अब भी कायम है.

Now talk of World Radio Day. The whole world is remembering the journey of radio today. Actually the world celebrates 13 February as World Radio Day. On February 13, 1946, the first radio transmission message was sent to America.