scorecardresearch

Sukhoi Jet Crash: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, वायुसेना का सुखोई 30 फाइटर जेट हुआ क्रैश

महाराष्ट्र के नासिक में भारतीय वायुसेना का सुखोई Su-30MKI फाइटर जेट क्रैश हो गया है. दोनों पायलट हादसे से पहले इजेक्ट कर गए. जेट एक खेत में गिरा दिख रहा है. फिलहाल हादसों की वजह का पता नहीं चला है. वायुसेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.

Indian Air Force's Sukhoi Su-30 MKI fighter jet has crashed in Shirasgaon of Nishad taluka of Nashik district of Maharashtra.