scorecardresearch

Aero India 2023: एयरो शो में दिखा Sukhoi Su-30MKI का दम, आसमान में दिखाई कलाबाजी

एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का मंच तैयार है. बेंगलुरु के वायु सेना स्टेशन येलहंका में अगले 5 दिन तक पूरी दुनिया आत्म निर्भर हिन्दुस्तान का दम देखेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'एयरो इंडिया 2023' के 14वें संस्करण का उद्घाटन करने जा रहे हैं. एशिया के सबसे बड़े एयरो शो में देश की प्रगति, यूएवी क्षेत्र में भारत की उड़ान के अलावा रक्षा अंतरिक्ष और भविष्य की टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाएगा.

The stage is set for Asia's biggest aero show. For the next 5 days at Air Force Station Yelahanka in Bengaluru, the whole world will see the power of self-reliant India.