देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई शहरों में पारा 44 डिग्री के पार जा चुका है। हिमालयन रेंज में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अक्टिव हुआ है, जिसके असर से जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान है। 10 तारीख के बाद इस डिस्टर्बेंस का असर उत्तर भारत के कुछ मैदानी राज्यों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि इससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।