गुजरात के मेहसाणा जिले के जुलसाना गांव में सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए विशेष पूजा चल रही है. उनकी कुल देवी डोला माँ के मंदिर में पिछले नौ महीने से अखंड ज्योत जल रही है. गांव वालों का मानना है कि माँ की कृपा से सुनीता सकुशल धरती पर लौटेंगी. सुनीता ने पहले भी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान माँ की तस्वीर साथ ले जाने की परंपरा निभाई है.