नीट-यूजी परीक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. कल नीट परीक्षा में फिजिक्स विषय में पूछे गए एक सवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली से जवाब मांगा था, जिसके बाद आईआईटी की कमिटी ने आज सुप्रीम कोर्ट में जवाब दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमिटी के जवाब को स्वीकार कर लिया है जिसमें उस सवाल के 4 नंबर विकल्प को सही माना गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर असर पड़ेगा जिन्होंने विकल्प नंबर 2 चुना था और उन्हें NTA ने अंक दे दिए थे.
Supreme Court has heard the NEET-UG exam Leak Case. Yesterday, the Supreme Court had sought a reply from IIT Delhi regarding a question asked in Physics subject in the NEET exam. IIT Delhi committee has given reply in the Supreme Court today. Supreme Court has accepted the answer of the expert committee in which option number 4 of that question has been considered correct.