scorecardresearch

Bilkis Bano Case मामले में Supreme Court ने सुनाया अहम फ़ैसला, न्यूज एक्सप्रेसवे में देखिए खबरें और भी

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले में एक अहम फ़ैसला सुनाया. कोर्ट ने गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस से गैंगरेप और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 दोषियों को बड़ा झटका दिया.अदालत ने इन दोषियों की सज़ा से छूट देने के राज्य सरकार के फ़ैसले को रद्द कर दिया. कोर्ट ने कहा कि रिहाई का आदेश बिना सोचे समझे दिया गया था. अब इन दोषियों को दो हफ़्ते के अंदर सरेंडर का भी निर्देश दिया.

The Supreme Court gave an important decision in the Bilkis Bano case. The court gave a big blow to 11 convicts in the case of gangrape of Bilkis and murder of seven members of her family during the 2002 riots in Gujarat.