scorecardresearch

Surat: सूरत के उमरपाड़ा थाने की अनोखी पहल, वेस्ट मटेरियल से पुलिस स्टेशन को बनाया खूबसूरत

सूरत के उमरपाड़ा पुलिस स्टेशन की खासियत ये है कि इस थाने को खूबसूरत बनाने में वेस्ट मैटेरियल्स का इस्तेमाल तो किया ही गया है. साथ ही प्राकृतिक तरीके से पेड़-पौधों की देखभाल भी की जाती है. इस थाने में सभी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं.

The specialty of Surat's Umarpada police station is that waste materials have been used to make this station beautiful.