scorecardresearch

INS Sandhayak: नौसेना में शामिल हुआ सर्वेक्षण पोत INS संधायक, जानें समंदर में सेना के लिए क्या होगा इसका महत्व

भारतीय नौसेना में आज नया पोत 'आईएनएस संधायक' आधिकारिक रूप से शामिल हो गया है. विशाखापत्तनम में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इसके अलावा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और नौसेना के पूर्वी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ राजेश पेंढारकर भी मौजूद रहे.

'INS Sandhayak' has officially joined the Indian Navy today. Defense Minister Rajnath Singh attended the ceremony organized in Visakhapatnam as a special guest.