scorecardresearch

सामान्य सर्दी-जुकाम कर सकता है कोरोना से बचाव, जानें कैसे

एक ताजा रिसर्च के मुताबिक जिन लोगों के शरीर में सर्दी-जुकाम से टी-सेल ज्यादा मात्रा में बनती हैं, उन लोगों को कोरोना से संक्रमित होने की संभावना कम होती है. नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित रिसर्च में दावा किया गया है कि जब 52 लोगों में सामान्य सर्दी जुकाम के बाद टी-सेल का लेवल देखा गया तो पता चला कि जिन 26 लोगों में संक्रमण नहीं हुआ, उनमें उन टी-सेल का स्तर उन लोगों की तुलना में काफी अधिक था, जो संक्रमित हो गए थे. देखें पूरी खबर.

According to new research, high level of T-cells, produced in response to common cold, could protect against the Covid-19. Watch this report to know more about this story.