मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है. इस कूटनीतिक सफलता पर सत्तापक्ष और विपक्ष में श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है. बीजेपी इसे मोदी सरकार की उपलब्धि बता रही है, जबकि कांग्रेस का दावा है कि यूपीए सरकार के प्रयासों का नतीजा है. राणा पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीद है कि उससे मुंबई हमले के अन्य आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलेंगे.