scorecardresearch

Taj Mahotsav 2023: आगरा में शुरू हुआ ताज महोत्सव, खास प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

इन दिनों आगरा में ताज महोत्सव चल रहा है. यहां पहुंचकर आप कई तरह के स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकते हैं और खास ये है कि महोत्सव के लिए शिल्पग्राम में जबरदस्त सजावट की गई है. शिल्पग्राम में देश भर के शिल्पी शिल्पकला का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. इस बार ताज महोत्सव में करीब 250 स्टॉल लगाए जा रहे हैं और अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस 10 दिवसीय महोत्सव में शामिल हो सकते हैं.

These days Taj Mahotsav is going on in Agra. By reaching here, you can enjoy many types of delicious food and the special thing is that Shilpgram has been decorated tremendously for the festival.