scorecardresearch

Jammu-Kashmir की बेटी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर लहराया तिरंगा

मिस्र में खेले गए वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने यहां कुल 26 पदक जीते, जिसमें 11 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा की स्टार खिलाड़ी तजामुल इस्लाम ने दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. इससे पहले 2016 में इटली में भी तजामुल ने विश्व चैंपियनशिप जीती थी. तजामुल की इस खास उपलब्धि पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी उन्हें बधाई दी.

A young girl from Kashmir, Tajamul Islam has once again won the title of World Kickboxing Champion in Cairo, Egypt. 13-year-old Tajamul is a resident of North Kashmir's Bandipora district and has been practicing boxing since the age of 6, against all the odds. She last won the title in 2016.