scorecardresearch

Tamil Nadu: मुरुगन मंदिर में चढ़ाए गए 9 नींबू सवा 2 लाख रुपए में बिके, जानें आखिर क्‍या है इनमें ऐसा खास

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में भगवान मुरुगन का एक मंदिर है जहां हर साल पंगुनी उथिरम उत्सव मनाया जाता है. नौ दिन तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान मंदिर में लगे पवित्र भाले पर रोजाना एक नींबू चढ़ाया जाता है. उत्सव पूरा होने के बाद मंदिर में चढ़ाए गए सभी नौ नींबू के लिए बोली लगाई जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार चढ़ाए गए नौ नींबू को नीलामी के दौरान 2 लाख 36 हजार रुपए में बेचा गया.

During the auction of 9 lemons offered in the Murugan temple, a couple bought one lemon at a huge price of Rs 50,500. Devotees believe that consuming lemon applied to the sacred spear of the temple deity cures infertility.