कुछ वक्त पहले तुर्की ने भारत से ड्रोन की डील करने से मना कर दिया था जिसके बाद भारत ने खुद ही ड्रोन का मिशन अपने हाथों में ले लिया. आज भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली सैन्य ड्रोन बनाने के बेहद करीब है, जिसका नाम तापस-बीएच-201 है. भारतीय ड्रोन तापस-बीएच-201 तुर्की के TB2 ड्रोन से ना सिर्फ लंबाई में बड़ा है, बल्कि स्पीड में भी तेज है. जानिए भारतीय ड्रोन की खासियत.
India has decided to build its own own combat drone named TAPAS-BH-201 after Turkey denied to sell its Bayraktar TB2 drone. Watch to know more about TAPAS-BH-201.